Top Ads

BGMI India Series में प्लेयर्स के पास होगा 1 करोड़ रुपये जीतने का मौका, प्राइज पूल की डिटेल्स हुई लीक


BGMI (BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA) के पहले ESPORTS टूर्नामेंट की घोषणा 15 जुलाई को होगी। कंपनी ने इससे पहले इस टूर्नामेंट का लोगो टीज किया है। सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, BGMI के इस ESPORTS टूर्नामेंट में 1 करोड़ रुपये का प्राइज पूल रखा जा सकता है।
   

BGMI (Battlegrounds Mobile India) के पहले Esports टूर्नामेंट की घोषणा 15 जुलाई को होगी। कंपनी ने इससे पहले इस टूर्नामेंट का लोगो टीज किया है। सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, BGMI के इस Esports टूर्नामेंट में 1 करोड़ रुपये का प्राइज पूल रखा जा सकता है। पिछले दिनों Krafton ने इस टूर्नामेंट के बारे में कई जानकारियां टीज की है। हालांकि, इस टूर्नामेंट के बारे में पूरी जानकारी 15 जुलाई को ही मिलेगी। 

लाखों BGMI फैन्स इस अपकमिंग Esports टूर्नामेंट का इंतजार कर रहे हैं। पिछले दिनों ही BGMI ने लॉन्च पार्टी का आयोजन किया था। इस लॉन्च पार्टी में Team Snax ने 3,30,000 रुपये का ईनाम जीता था। इस लॉन्च पार्टी Esports टूर्नामेंट में 18 टीमों ने भाग लिया था। कंपनी ने इसके लिए 6 लाख रुपये का प्राइज पूल रखा था। 

BGMI INDIA SERIES FORMAT
Gamzo की रिपोर्ट के मुताबिक, BGMI के इस पहले टूर्नामेंट का नाम BGMI India Series रखा जाएगा। इस टूर्नामेंट का आगाज 2 अगस्त से होगा। इसके बाद इसमें कई ऑनलाइन क्वालिफायर स्टेज होंगे। प्लेयर्स को इस टूर्नामेंट में क्वालिफाइ करने के लिए अपने रैंक को प्लैटिनम टीयर या इससे ऊपर के टीयर में पहुंचाना होगा। 

BGMI INDIA SERIES PRIZEPOOL
रिपाोर्ट के मुताबिक, BGMI India Series के लिए 1 करोड़ रुपये का प्राइज पूल रखा जाएगा। इसमें विनिंग टीम को 50 लाख रुपये की ईनामी राशि दी जा सकती है। वहीं, दूसरे और तीसरे नंबर पर आने वाली टीमों को 10 लाख रुपये का ईनाम दिया जा सकता है।


Individual Rewards:

India Series MVP Rs 1 lakh

Most kill by a squad Rs 50,000

Longest shot Rs 50,000

Unknown Rs 50,000

Unknown Rs 50,000

हालांकि, ये जानकारी आधिकारिक नहीं है, लेकिन BGMI के इस अपकमिंग Esports टूर्नामेंट का पूरा रोडमैप 15 जुलाई को सामने आ जाएगा। टूर्नामेंट में भाग लेने वाले प्लेयर्स के पास बड़ी ईनामी राशि जीतने का मौका होगा। कंपनी ने अपने लेटेस्ट टीजर में इस Esports टूर्नामेंट का नाम BGMI India Series टीज किया है

Post a Comment

0 Comments