Top Ads

Free Fire में फ्री Emotes कैसे पाएं, यहां जानें सबसे आसान तरीका



  FREE FIRE खेलना अगर आपको पसंद है, तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी अच्छा होगा। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप फ्री फायर में कैसे मुफ्त में इमोट्स पा सकते हैं और अपने गेमप्ले को बेहतरीन बना सकते हैं।
   

Free Fire एक शानदार बैटल रॉयल गेम है। पबजी मोबाइल के भारत में बैन होने के बाद इस गेम ने काफी लोकप्रियता हासिल की। फ्री फायर के यूनिक इन-गेम कैरेक्टर्स, शानदार पर्सनल स्किन्स, गेमप्ले स्टाइल्स और कूलेस्ट इमोट्स इसके गेमप्ले को बेहतरीन बनाते हैं। 

इस गेम में नए इमोट्स को जोड़ने से गेम हमेशा मजेदार बनता है। प्लेयर्स के पास गेम शुरू करने से पहले अपने पसंदीदा इमोट्स को चुनने का मौका होता है। ओवरऑल फ्री फायर खेलने के लिए इमोट्स की काफी जरुरत होती है और इस आर्टिकल में हम आपको फ्री में इमोट्स पाने का तरीका बताएंग


FREE में इमोट्स पाने का प्रोसेस
स्टेप 1: अपने फोन में Free Fire खोलें और स्क्रीन पर मेन मैन्यू के आने का इंतजार करें। 

स्टेप 2: मेन मैन्यू पर अपने मोबाइल स्क्रीन के टॉप राइट कॉर्नर पर इन-गेम स्टोर आइकॉन पर जाएं।


स्टेप 3: उसके बाद 'Collection Page' पर क्लिक करें।

स्टेप 4: Collection Page पर जाने के बाद आपको बहुत सारे इमोट्स का ऑप्शन देखने को मिलेगा।

स्टेप 5: अब आपको अपने पसंदीदा इमोट्स को पाने के लिए 'Buy' ऑप्शन को क्लिक करना होगा।

FREE FIRE गेमिंग इवेंट्स में मिलेंगे रिवॉर्ड्स
इस प्रोसेस को फॉलो करने से पहले आपको गूगल प्ले स्टोर का उपयोग करके डायमंड खरीदना और क्रेडिट करना होगा। उसके बाद आप उन डायमंड्स का भुगतान करके अपने मनपसंद इमोट्स को खरीद पाएंगे। इसके अलावा बिना कैश मनी या डायमंड्स को खर्च किए बिना अगर आप फ्री फायर इमोट्स को पाना चाहते हैं तो आपको उन फ्री फायर गेमिंग इवेंट्स में भाग लेना होगा जो इमोट्स को रिवॉर्ड्स के तौर पर देते हैं।

Post a Comment

0 Comments